चीनी वैज्ञानिकों का चमत्कार, प्रोस्टेट कैंसर के लिए जिम्मेदार जीन की पहचान की

Tuesday, Jun 05, 2018 - 01:37 PM (IST)

बीजिंगः वैज्ञानिकों द्वारा हर समय नई- नई खोजें की जाती है। इनमें से कई खोजें इंसान के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होती है। इन दिनों चीनी वैज्ञानिकों का एक नया चमत्कार सामने आया है। वैज्ञानिकों द्वारा प्रोस्टेट कैंसर के लिए जिम्मेदार एक जीन की पहचान की है जिससे इस बीमारी का पता लगाने और उसका इलाज करने में नए तरीके का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि सुजहोउ इंस्ट्टियूट ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी के वैज्ञानिकों ने ‘ पीसीएसईएटी ’ नाम के एक नए बायोमार्कर की खोज की है।  शोध में सामने आया कि प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों में पीसीएसईएटी अधिक मात्रा में है जिससे संकेत मिला कि पीसीएसईएटी संभावित चिकित्सीय लक्ष्य हो सकता है। यह शोध मई में , ‘ बायोकेमिकल एंड बायोफिजिकल रिसर्च कम्यूनिकेशंस ’ में प्रकाशित हुआ है। शोध के आधार पर वे प्रोस्टेट कैंसर का जल्दी पता लगा सकते हैं। इसके इलाज की लागत में कमी आ सकती है।       
 

Isha

Advertising