अमरीका की पाक को धमकी- बहानेबाजी नहीं, अब करो कार्रवाई

Monday, Dec 04, 2017 - 05:07 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका की सैट्रल इंटैलिजैंस एजैंसी (CIA) के डायरैक्टर माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाता तो अमरीका इन्हें खत्म करने के लिए हर वो कदम उठाएगा जो मुमकिन होगा। उन्होंने पाक से कहा कि  आतंक के मुद्दे पर बहानेबाजी नहीं, अब कार्रवाई करो ।CIA की तरफ से यह बयान उस समय में आया है जब अमरीका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस सोमवार को इस्लामाबाद में मौजूद होंगे और पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर बात होगी।
 

उनका कहना है कि आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान का रुख हमेशा अलग अलग रहा है। पाकिस्तान हमेशा से समस्या रहा है। एक तरफ जब उनकी जमीन पर आतंकी वारदातें होती हैं तो वो आलोचना करते हैं। लेकिन दूसरी तरफ अफगानिस्तान और भारत को लेकर उनका रुख बदल जाता है। मौजूदा CIA प्रमुख से सहमति जताते हुए पूर्व प्रमुख लियोन पेनेटा ने कहा कि सच यही है कि पाकिस्तान हमेशा से समस्याप्रद रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा अमरीकी प्रशासन का रुख आतंकवाद के मुद्दे पर साफ है। हम ये उम्मीद कर सकते हैं कि पाकिस्तान को अमरीकी सरकार ये समझाने में कामयाब होगी कि अब वो दोहरा रुख छोड़कर दुनिया के साथ कदम मिलाएगा।

  

Advertising