Microsoft के को-फाउंडर बिल गेट्स कोरोना पॉजिटिव, ले चुके हैं वैक्सीन की बूस्टर डोज

Wednesday, May 11, 2022 - 08:48 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक (co-founder of microsoft) बिल गेट्स (Bill Gates) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बिल गेट्स ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी, हालांकि उनमें इसके हल्के लक्षण हैं। बिल गेट्स ने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आइसोलेशन में रहेंगे। गेट्स ने लिखा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने covid-19 रोधी टीके की ‘बूस्टर' खुराक भी ले ली है और बेहतर चिकित्सकीय सेवा का लाभ उठा सकता हूं।''

 

सिएटल स्थित ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी फाउंडेशन है, जिसके पास लगभग 65 अरब डॉलर की निधि है। मेलिंडा गेट्स, बिल की पूर्व पत्नी हैं। बिल गेट्स वैश्विक महामारी से निपटने के उपायों, खासकर गरीब देशों तक टीकों और दवाओं की पहुंच के मुखर समर्थक रहे हैं। गेट्स फाउंडेशन ने अक्टूबर में कहा था कि वह दवा कम्पनी ‘मर्क' की एंटीवायरल covid-19 गोली की जेनेरिक दवाओं को कम आय वाले देशों तक पहुंचाने के लिए 12 करोड़ डॉलर खर्च करेंगे।

Seema Sharma

Advertising