मिशेल ओबामा ने सांझा की जिंदगी की निजी बातें, बेटियों के जन्म का खोला राज

Sunday, Nov 11, 2018 - 01:09 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने खुद की बारे में कुछ ऐसी बातें साझा कीं जो उनके संघर्ष को दिखाती हैं। कहते हैं कि इंसान चाहे किसी भी मुकाम पर हो कभी न कभी उसे दुखों का सामना करना ही पड़ता है। मिशेल भी एक समय ऐसे ही समय का सामना कर रही थीं। मिशेल के इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
उन्होंने बताया कि 20 साल पहले उन्हें गर्भपात का सामना करना पड़ा और इसके बाद वह निराश हो गईं। 2 बच्चियों के जन्म के लिए उन्हें विट्रो फर्टिलाइजेशन का सहारा लेना पड़ा।  अमेरिका के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में  मिशेल ओबामा ने  ने बताया, 'मुझे लगा कि मैं फेल हो चुकी हूं क्योंकि गर्भपात के बारे में पता ही नहीं था। इस बारे में लोग ज्यादा बातचीत भी नहीं करते थे।' 54 वर्षीय मिशेल ने बताया कि साशा और मालिया के जन्म के लिए उन्हें IVF का सहारा लेना पड़ा था। अब साशा 17 साल और मालिया 20 साल की हैं। अपने संस्मरण 'बिकमिंग' में उन्होंने अपने जीवन के बारे में खुलकर लिखा है। उन्होंने शिकागो में रहने से लेकर नस्लवाद का सामना करने तक सभी बातें इसमें दर्ज की हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि जब उनके पति ओबामा ने राजनीतिक सफर की शुरुआत की तो शादीशुदा जिंदगी में उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

Tanuja

Advertising