रूस से सैन्य हेलीकॉप्टर नहीं खरीदेगा मेक्सिको

Saturday, Feb 15, 2020 - 10:37 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  मेक्सिको ने रूस से खरीदे जाने वाले सैन्य हेलीकॉप्टरों और कई अन्य हथियारों को अब नहीं लेने का निर्णय लिया है। ईआई अखबार ने विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। इससे पहले मेक्सिको के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव छह फरवरी को कहा था कि मेक्सिको वर्तमान में रूस से सैन्य हेलीकॉप्टर समेत कई तरह के हथियार लेने पर विचार कर रहा है।

 

विदेश मंत्री के इस बयान के बाद इस सप्ताह की शुरआत में हेमिस्फेयर मामलों के अमेरिकी उप सहायक विदेश मंत्री ह्यूगो रोड्रिगेज ने कहा था कि यदि मेक्सिको रूस से हथियार लेता है तो अमेरिका उस पर प्रतिबंध लगा सकता है। ह्यूगो रोड्रिगेज के इस बयान के चलते माना जा रहा है कि मेक्सिको रूस से हथियार तथा हेलीकॉप्टर नहीं खरीदने का फैसला किया है।  

Tanuja

Advertising