वार्ता को तैयार,लेकिन दीवार के लिए पैसे नहीं देगा मेक्सिको

Thursday, Jan 12, 2017 - 10:37 AM (IST)

मेक्सिको सिटी:मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पेना नीता ने कहा है कि उनका देश नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में अमरीका के साथ व्यापार,सुरक्षा और शरणार्थी जैसे सभी मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन मेक्सिको अमरीकी सीमा पर बनने वाले दीवार के लिए पैसे नहीं देगा।

पेना नीतो ने असेंबली में विदेशी राजनीतिज्ञयों को संबोधित करते हुए कहा कि वह उत्तरी अमरीका में मुक्त व्यापार को प्रोत्साहन देना जारी रखेगा।उन्होंने कहा कि मेक्सिको सीमा को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए निवेश करेगा लेकिन दीवार बनाने के लिए पैसे नहीं देगा। 

Advertising