मैक्सिको के राष्ट्रपति का अमरीका दौरा रद्द

Sunday, Feb 25, 2018 - 05:13 PM (IST)

वाशिंगटनः मेक्सिको के राष्ट्रपति इंरिक पेना नीटो ने अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत के बाद यहां का पहला दौरा रद्द कर दिया है।  एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी के मुताबिक अमरीका और मेक्सिको के दोनों नेताओं ने माना कि यात्रा के लिए यह तात्कालिक सही समय नहीं है लेकिन उन्होंने बातचीत जारी रखने और मिलकर काम करने पर सहमति जतायी है।  

मैक्सिको के अधिकारी ट्रंप तथा पेना नीटो के बीच अगले कुछ सप्ताह में शिखर सम्मेलन को लेकर चर्चा कर रहे थे लेकिन इसमें समय को जिक्र नहीं किया गया।   वाशिंटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं ने मंगलवार को करीब 50 मिनट तक चर्चा की, लेकिन बातचीत के दौरान एस समय गतिरोध उत्पन्न हो गया जब श्री ट्रंप ने कहा कि अमरीका मैक्सिको सीमा के साथ लगे दीवार के निर्माण के लिए धन नहीं देगा दूसरी तरफ मैक्सिको के विदेश मंत्रालय ने दोनों नेताओं की फोन पर चर्चा के बारे में कुछ कहने से इंकार किया , लेकिन कहा कि श्री ट्रंप ने मैक्सिको में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा दोनों नेताओं ने व्यापार के द्विपक्षीय एजेंडा, प्रवासी तथा सुरक्षा के मुद्दे को आगे बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जताई।   
 

Advertising