मैक्सिको: भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया अमरीका(Pics)

Wednesday, Sep 20, 2017 - 11:58 AM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने विनाशकारी भूकंप से प्रभावित अपने पड़ोसी देश मैक्सिको की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है। अमरीका के विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉअर्ट ने कहा, हम भूकंप में अपने परिजनों को खो चुके लोगों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मैक्सिको के लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अमरीका सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार है और जैसे ही मैक्सिको मदद मांगेगा, उसे तत्काल सहायता दी जाएगी।इस बीच मैक्सिको सिटी स्थित अमरीकी दूतावास ने बयान जारी करके यहां रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि वे भूकंप से अगर किसी तरह से प्रभावित हुए हैं तो दूतावास से मदद ले सकते हैं।
गौरतलब है कि मैक्सिको में कल देर रात 7.1 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप में 224 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों इमारतें ढह गईं। भूूकंप ने मैक्सिको सिटी, मोरलियोस और कई प्रांतों में भारी तबाही मचाई है। मैक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप में 44 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई अन्य पूरी तरह जमींदोज हो गए हैं।

 
 

Advertising