मेक्सिको इंटरजेट’ ने 11 विमानों का परिचालन रोका

Thursday, Dec 29, 2016 - 01:36 PM (IST)

मेक्सिकोः मेक्सिको की एयरलाइन ‘इंटरजेट’ ने विमान संबंधी अनिवार्य सुरक्षा निरीक्षण करने के बाद रूस निर्मित करीब 22 सुपरजेट100 विमानों में से आधे का परिचालन रोक दिया है।   मेक्सिको की नागरिक उड्डयन एजैंसी ने कल एक बयान में बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते 11 जेट का परिचालन रोका गया है जबकि 11 जेट ‘बिल्कुल अच्छी स्थिति’ में पाए गए हैं। 

एजेंसी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी कि कौन से सुधार किए जा रहे हैं लेकिन काम के जनवरी में पूरे होने की जानकारी दी।  रूसी प्राधिकारियों ने एक सुखोई विमान के एक हिस्से में दरार पाए जाने के बाद 23 दिसंबर को सुरक्षा निरक्षण संबंधी एक आदेश जारी किया था जिसके तहत ‘इंटरजेट’ ने छुट्टियों के दौरान कुछ उड़ाने रद्द की हैं।  ‘इंटरजेट’ सुपरजेट के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है।   


Advertising