इस राष्ट्रपति ने 40 फीसदी तक घटा ली अपनी सैलरी

Tuesday, Jul 17, 2018 - 05:49 PM (IST)

मैक्सिकोः मैक्सिको के नव निर्वाचित राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने  पूर्ववर्ती राष्ट्रपति के वेतन के मुकाबले अपने वेतन में 40 फीसदी कटौती करने का फैसला किया है। लोपेज ओब्रादोर ने  बताया कि वह प्रति माह 5,707 डॉलर बतौर वेतन लेंगे और उनके छह साल के कार्यकाल के दौरान कोई भी सरकारी अधिकारी राष्ट्रपति से ज्यादा वेतन नहीं ले सकेगा।

उन्होंने करदाताओं के धन से शीर्ष सरकारी अधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती करने के अपने वादे को भी दोहराया। इन सुविधाओं में ड्राइवर, अंगरक्षक और निजी चिकित्सा बीमा शामिल है।गौरतलब है कि गत रविवार को मैक्सिको में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ। इन चुनाव में विपक्षी दल के नेता एंड्रेज़ लोपेज़ ओबराडोर ने जीत दर्ज की है।उन्होंने सत्ताधारी दल PRI के उम्मीदवार जोस मीडे को करारी मात दी।
 

Tanuja

Advertising