नेपाल में मां और 2 बच्चों की दम घुटने से मौत, माहवरी बनी वजह

Saturday, Jan 12, 2019 - 03:04 PM (IST)

काठमांडूः नेपाल में दम घुटने के कारण एक 35 वर्षीय महिला और उसके 2 बेटों की मौत हो गई। महिला एक प्रथा के तहत घर के बाहर झोंपड़ी में रह रही थी जिसमें माहवारी के दौरान महिला को अछूत माना जाता है और उसे अलग स्थान पर रहने के लिए विवश किया जाता है।

काठमांडू पोस्ट के अनुसार, यह घटना नेपाल के बाजुरा जिले की है जहां माहवारी के चौथे दिन अंबा बोहोरा ने मंगलवार रात को अपने 9 और 12 साल के बेटों के साथ भोजन किया और बाद में झोंपड़ी में सोने चली गई। झोंपड़ी को गर्म रखने के लिए उसमें आग जल रही थी। खबर में बताया गया कि झोंपड़ी में न तो खिड़की थी और ही हवा आर-पार होने की कोई अन्य व्यवस्था थी।

अगली सुबह जब अंबा की सास ने झोंपड़ी का दरवाजा खोला तो उसे तीनों मृत मिले। सभी की आग लगने के कारण दम घुटने से मौत हो गई थी। बता दें कि नेपाल में कई समुदाय परंपरा के नाम पर माहवारी वाली महिलाओं को अपवित्र मानते हैं और उन्हें महीने में एक बार माहवारी के समय परिवार से दूर झोंपड़ियों में रहने के लिए मजबूर किया जाता हैं। इस प्रथा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद अब भी यह चलन में है।

Tanuja

Advertising