बेघर लोगों की मदद करने के लिए शख्स ने ढूंढा अनोखा आइडिया

Thursday, Sep 22, 2016 - 05:51 PM (IST)

मेलबर्न: मेलबर्न का Matt Lawson फोटोग्राफर आजकल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है । उसने बेघर लोगों के लिए एक योजना बनाई । Matt ने McDonald’s द्वारा दिए जा रहे Monopoly vouchers को बेघर लोगों को देने का फैसला किया और देखते ही देखते उसका ये आइडिया वायरल हो गया।

उसने बताया कि McDonald ने एक योजना शुरू की थी कि कोई भी खाने वाली वस्तु खरीदने पर ईनाम निकलेगा और विजेता ओर मुफ्त भोजन खरीदने का हकदार होगा। इससे उसके दिमाग में यह बात आई कि वह आप 2 बार फास्ट फूड न खाकर बेघर लोगों को खाने का मौका देगा।

Matt ने कहा कि उसे जब भी कोई खाना खरीदने पर कोई मुफ्त ईनाम मिलेगा तो वह उसे संभाल कर रख लेगा जिससे वह बहुत सारे कूपन इकट्ठा कर बेघर लोगों को दे देगा जो ऐसा खाना खरीद नहीं सकते । इतना ही नहीं उसने सोशल मीडिया पर भी इसकी फोटो शेयर कर लोगों को एेसा करने की प्रेरणा दी। मंगलवार को उसने एेसी योजना शुरू की और 30 हजार लोगों ने उसके इस काम के लिए उसे सराहा और 14 हजार लोगों ने उसकी इस फोटो को शेयर भी किया।

Advertising