ऑस्ट्रेलिया की पहली मुस्लिम महिला सीनेटर ने ली शपथ

Tuesday, Aug 21, 2018 - 10:29 AM (IST)

मेलबर्नः सोमवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली मुस्लिम महिला सीनेटर  पाकिस्तानी मूल की मेहरीन फारूकी ने शपथ ग्रहण की। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा कि ग्रीन पार्टी की सीनेटर फारूकी ने ऐसे समय शपथ ली है जब अभी लगभग एक सप्ताह पहले ही क्रॉसबेंच सीनेटर फ्रेजर एनिंग ने कहा था कि मुस्लिम आव्रजकों पर रोक लगाई जाए और आव्रजन नीति के संबंध में ‘‘अंतिम समाधान’’ निकाला जाए। 

रिपोर्ट के अनुसार फारूकी ने इस संबंध में कहा, ‘‘यदि सीनेटर एनिंग मुझसे आकर बात करना चाहते हैं और बहु संस्कृति वाले ऑस्ट्रेलिया की सुंदरता तथा समृद्धि के बारे में एक-दो चीज सीखना चाहते हैं तो वह मेरा दरवाजा खटखटा सकते हैं।’’ फारूकी 1992 में पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं। वह 2013 से न्यू साउथ वेल्स के उच्च सदन में ग्रीन पार्टी का प्रतिनिधित्व करती रही हैं।

Tanuja

Advertising