सरी-न्यूटन से MLA और लेबर मिनिस्टर हैरी बैंस से ख़ास मुलाकात

Monday, Jul 09, 2018 - 10:25 AM (IST)

सरी(नरेश कुमार, रमनदीप सिंह सोढ़ी): कनाडा की सियासत में ज्यादातर पंजाबियों को बोल बाला है। इस बार वहां हुए चुनाव में कई पंजाबियों ने अच्छी धाक जमाई है। इन सबमें शामिल है सरी-न्यूटन से MLA और लेबर मिनिस्टर हैरी बैंस । फगवाड़ा के हरदासपुर के रहने वाले है हैरी बैंस के साथ पंजाब केसरी के नरेश कुमार और रमनदीप सिंह सोढी के साथ बातचीत करते कनाडा आने वाले विद्यार्थियों को पेश आने मुश्किलें के बारे में बताया।

बैंस वहां लेबर मिनिस्टर के तौर पर सेवाएं निभा रहे है। राजनीति में कैसे आए के प्रशन पर उन्होंने बताया कि भेदभाव की घटनाओँ ने उन्हें राजनीति में आने के लिए बहुत प्रेरित किया। बैंस अक्सर ही मज़दूरों के हकों के लिए आवाज़ बुलंद करते आए है।  उन्होंने कहा कि कनाडा में आने वाले ज्यादातर बच्चों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अस्थायी विदेशी वर्कर और स्टूडैंट को प्रोटेक्शन के लिए बैस का कहना है कि वह जल्द इनके लिए कसिस्टम लाएंगे।
 

Anjna

Advertising