मेदवेदेव फिर से रूस के प्रधानमंत्री बने

Tuesday, May 08, 2018 - 10:25 PM (IST)

मास्को: दमित्री मेदवेदेव को मंगलवार को एक बार फिर भारी बहुमत से रूस का प्रधानमंत्री चुन लिया गया। संसद ने राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के लंबे समय से सहयोगी रहे मेदवेदेव को इस पद पर लाने के लिए व्यापक समर्थन दिया। 

रूसी संसद ड्यूमा में मेदवेदेव ने कहा, ‘‘ मैं देश के विकास के लिए सबकुछ करने के लिए तैयार हूं। ’’ इस दौरान पुतिन भी वहां मौजूद थे। मेदवेदेव इससे पहले भी 2008 से 2012 तक क्रेमलिन में रह चुके हैं। मेदवेदेव की उम्मीदवारी के पक्ष में 374 सांसदों ने वोट दिया जबकि महज 56 ने उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया।      

Pardeep

Advertising