ब्रेग्जिट के लिए सांसदों से और वक्त मांगेंगी प्रधानमंत्री थरेसा

Tuesday, Feb 12, 2019 - 06:08 PM (IST)

 

लंदनः प्रधानमंत्री थरेसा मे मंगलवार को सांसदों से अपील करेंगी कि ब्रेग्जिट करार पर यूरोपीय संघ (ईयू) के अधिकारियों से बातचीत के लिए उन्हें और वक्त दिया जाए। वह सांसदों से कहेंगी कि उन्हें इस मामले में थोड़ा संयम बरतना चाहिए।थरे्सा ब्रसेल्स और डबलिन में अपनी हालिया बैठकों के बारे में संसद को जानकारी देंगी।

इन बैठकों का मकसद ईयू से ब्रिटेन के बाहर होने से जुड़े समझौते को अंतिम रूप देना है। ब्रिटेन 29 मार्च को ईयू से औपचारिक तौर पर अलग हो सकता है। प्रधानमंत्री के डाउनिंग स्ट्रीट स्थित कार्यालय ने थरेसा द्वारा संसद में दिए जाने वाले बयान के अंश जारी किए हैं जिनके मुताबिक वह सांसदों से कहेंगी, ‘‘वार्ता निर्णायक चरण में है।’’

सांसदों ने पिछले महीने टेरेसा और ईयू के बीच हुए करार को सिरे से खारिज कर दिया था। इसके बाद से ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऐसे बदलाव करना चाह रही हैं जिससे संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस को संतुष्ट किया जा सके।

Tanuja

Advertising