मॉरीशस की राष्ट्रपति ने वित्तीय घोटाले को लेकर इस्तीफे से किया इनकार

Wednesday, Mar 14, 2018 - 05:30 PM (IST)

पोर्ट लुईसः मॉरीशस की राष्ट्रपति अमीना गुरीब फकीम ने वित्तीय घोटाले में अपना नाम आने पर इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अमीना ने आरोपों का सामना करने का संकल्प लिया है।   बयान के मुताबिक अमीना ने इस्तीफा देने के किसी विचार को खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि  मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनॉथ ने बीते शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति अमीनाह गुरीब- फकीम वित्तीय घोटाले के आरोपों के चलते इस्तीफा देंगी। जुगनॉथ ने कहा, ‘गणराज्य की राष्ट्रपति ने मुझसे कहा कि वह पद से इस्तीफा दे देंगी तथा हम उनके पद से हटने की तारीख पर राजी हो गए।’

हालांकि उन्होंने उनके इस्तीफे की तारीख नहीं बताई थी। अफ्रीका में एकमात्र महिला राष्ट्राध्यक्ष गुरीब- फकीम पर आरोप लगा है कि एक एनजीओ से मिले बैंक कार्ड का उन्होंने निजी खरीददारी के लिए इस्तेमाल किया। वह 12 मार्च को 50 वें स्वतंत्रा दिवस समारोह के बाद पद से हट जाएंगी। वह वर्ष 2015 में राष्ट्रपति बनी थीं।     

Advertising