सेना हमले में मारा गया लाहौर बम विस्फोट का मास्टरमाइंड

Saturday, Apr 08, 2017 - 05:05 PM (IST)

लाहौरः  पाकिस्तान में सैन्य अभियान दौरान  लाहौर में फरवरी में बम विस्फोट का मास्टरमाइंड अनवारुल हक  सहित 10 आतंकवादी मारे गए। आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता के अनुसार, लाहौर से एक टीम हक सहित 5 गिरफ्तार संदिग्धों को मनवान ले जा रही थी। रास्ते में 9 अन्य 'आतंकवादियों' ने इन पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने पांचों संदिग्धों को छुड़ा लिया और वे इन्हें लेकर रावी नदी की ओर भाग निकले। सीटीडी ने इस बीच अतिरिक्त सुरक्षा बल को बुलाया और संदिग्धों का पीछा किया। देर रात आतंकवादियों को ढूंढ निकाला गया और उनसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया। लेकिन, उन्होंने सीटीडी अधिकारियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अनवारुल हक  सहित 10 आतंकी मारे गए जबकि अन्य भागने में कामयाब रहे।

Advertising