अमरीका में तूफान से तबाही, वीडियो में देखें कागज की तरह हवा में उड़ी कारें

Wednesday, Aug 09, 2017 - 06:39 PM (IST)

वॉशिंगटन: आममौर पर किसी तूफान के आने से पहले अलर्ट जारी हो जाता है और सुरक्षा के तहत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया जाता हैं। लेकिन तब आप क्या कहेंगे जब किसी स्थान पर भयंकर तूफान बिना किसी संकेत के अचानक ही आ जाए। 


अमरीका के मैरीलैंड में अचानक आए एक भयंकर तूफान ने ऐसी ही तबाही मचाई जिसका अंदाजा शायद ही किसी को होगा। इस सुपरतूफान से कारें भी हवा में एक कागज की तरह उड़ने लगीं। इस भंयकर तूफान के कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। फुटेज में तूफान की रफ्तार और इसकी तबाही को साफतौर पर देखा जा सकता है। फुटेज मैरीलैंड में सेलिस्बरी की सुपरमार्केट के हैं।

42 सेकंड के इन सीसीटीवी फुटेज के शुरुआती हिस्से में तो सबकुछ सामान्य सा नजर आता है। लेकिन चंद सेंकडों बाद ही एक धीमी हवा विशाल तूफान बन जाती है। ये विशाल तूफान इतना खरतनाक होता है कि पास में खड़ी कार को भी एक कागज की तरफ हवा में उड़ा देता है। दिन में रात जैसा नजारा दिखाई देता है। सिर्फ भयंकर तूफान ही नजर आता है। खबर के अनुसार घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं मौसम विभाग की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Advertising