दुबई की 67 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, लोगों ने खिड़कियों से बचाई जान (Video)

punjabkesari.in Saturday, Jun 14, 2025 - 07:34 PM (IST)

International Desk: दुबई मरीना के टाइगर टॉवर  (Marina Pinnacle) नामक 67-मंजिला आवासीय इमारत में शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे अचानक आग लग गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए दुबई सिविल डिफेंस की टीमों ने रातभर चुनौतियों का सामना करते हुए लगभग  6 घंटे में आग पर काबू पा लिया।  इमारत में रह रहे लगभग  3,820 निवासियों को तुरंत और सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया ।  सभी निवासी 764 अपार्टमेंट्स से निकाले गए; किसी की भी चोट का कोई रिकॉर्ड नहीं है। स्थानीय फायर ब्रिगेड, पुलिस और एम्बुलेंस टीमों ने मशक्कत कर घनी धुंध और आग के बीच बैठे लोगों को निकालकर अस्पताल व शेल्टर तक पहुँचाया।

 

आग ऊपरी तलों से फैलकर आसपास ब्लॉक तक पहुंची और धुएँ की मोटी चादर ने चारों ओर फैल गई ।  कई निवासियों ने बताया कि  अलार्म सिस्टम फेल हो गया था जिससे उन्हें तब तक आग का एहसास नहीं हुआ जब तक धूआँ उनके फ्लैट में नहीं पहुंच गया । कुछ लोग खिड़कियाँ खोलकर और लिफ्ट का उपयोग कर बाहर निकले क्योंकि स्टेयरवेल धुएँ से अंधा हो गया था।

 

दुबई ट्राम सेवा दुबई मरीना स्टेशन से पाम जुमेराह स्टेशन के बीच  सुरक्षा कारणों से रोकी गई और यात्रियों को बस द्वारा सेवाएं दी गईं ।  स्थानीय प्रशासन ने क्षतिग्रस्त निवासियों के लिए अल्टरनेट आवास का इंतजाम नौकरशाही व्यवस्था के तहत प्रारंभ किया ।   इस घटना ने ऊंचाई भवनों में आग सुरक्षा नियमों और अलार्म सिस्टम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं । फिलहाल आग लगने का मूल कारण स्पष्ट नहीं।आग रोकथाम प्रणालियों के प्रभावशीलता  की जांच शुरू हो चुकी है और  रक्षा मानकों के कड़ाई से अनुपालन को लेकर समीक्षा की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News