मेसेडोनिया की संसद में हिसा, 100 से ज्यादा लोग घायल(Pics)

Saturday, Apr 29, 2017 - 10:58 AM (IST)

स्कोपजे:  दक्षिण यूरोपीय देश मेसेडोनिया की संसद में गुरुवार को एक अजीब घटना घटी। दरअसल यहां नए स्पीकर के लिए मतदान को लेकर भड़के राष्ट्रवादी प्रदर्शनकारियों ने संसद परिसर पर हमला कर दिया जिसमें दस सांसद, पत्रकार और कई पुलिस अधिकारियों सहित 102 लोग घायल हो गए।


गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अराजकता की स्थिति उस वक्त बन गई, जब कई नकाबपोश समेत दर्जनों प्रदर्शनकारी पुलिस घेरे को तोड़ते हुए संसद परिसर में घुस गए। मीडिया में आए फुटेज में प्रदर्शनकारी कुर्सियों को फेंकते और संसद के प्रेस रूम में घुसते दिखाई दे रहे है। जबकि विपक्षी सोशल डेमोक्रेट्स के नेता जोरान जेव के चेहरे से खून बहता दिखा।इसी पार्टी की एक महिला पदाधिकारी का किसी ने बाल पकड़कर खींच दिया। गृहमंत्री अगिम नूहू ने बताया कि हालात शुक्रवार सुबह सामान्य हुए। अमरीका और यूरोप ने इस घटना की निंदा की है।

Advertising