संयुक्त अभियान में मारे गए अलकायदा के कई बड़े नेता

Tuesday, Dec 05, 2017 - 10:13 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि देश के पूर्वी और दक्षिणी प्रांतों में गठबंधन बलों के संयुक्त अभियानों में उमर खेताब सहित अलकायदा के कई बड़े आतंकवादी मारे गए हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय ने एक बयान में मंगलवार को कहा कि आतंकी संगठन के करीब 80 सदस्य मारे गए जबकि 27 अन्य को गिरफतार किया गया। अभियान में दक्षिणी जाबुल प्रांत, पूर्वी गजनी एवं पाकतिया प्रांतों में अलकायदा के पांच ठिकानों को भी ध्वस्त किया गया।

बयान में खेताब को भारतीय उपमहाद्वीप मे अलकायदा से जुड़ी शाखा का दूसरा शीर्ष नेता बताया गया। यह शाखा इस्लामिक स्टेट स्थापित करने के प्रयास में पाकिस्तान, भारत, म्यामां और बांग्लादेश की सरकारों से लड़ रही है।  

Advertising