सुलेमानी की मौत के बाद बगदाद हवाई अड्डे से कई उड़ानें रद्द

Saturday, Jan 04, 2020 - 05:15 AM (IST)

बगदादः बगदाद अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के शुक्रवार को अमेरिकी रॉकेट हमले में मारे जाने के बाद बहरीन गल्फ एयर और जोर्दन एयरलाइंस ने बगदाद से अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। 

गल्फ एयर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ ईराक की राजधानी बगदाद तथा नजफ़ क्षेत्र से सुरक्षा के मद्देनज़र अगले आदेश तक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।'' जोर्दन विमानन ने भी इराक और उसके आस पास के इलाकों में बढ़ते तनाव के कारण अम्मान से बग़दाद की सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है हालांकि इराक के अन्य शहरों के लिए उड़ाने निर्धारित समय पर उड़ेंगी। उल्लेखनीय है कि जनरल सुलेमानी अमेरिकी हमले में शुक्रवार को मारे गए जिसके बाद से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। 

 

Pardeep

Advertising