Video: इस्लामाबाद हवाई अड्डे के लाउंज में घुसे कुत्ते, मैनेजर निलंबित

Wednesday, Oct 03, 2018 - 05:31 PM (IST)

इस्लामाबादः  पाकिस्तान के नागरिक विमानन प्राधिकरण ने नए इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में आवारा कुत्ते घूमते पाए जाने के बाद इसके मैनेजर को निलंबित कर दिया है।सीएए के एक प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में कहा कि नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) के महानिदेशक ने शिकायत मिलने पर इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से हवाई अड्डे के मैनेजर को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना ​​है कि हवाई अड्डे के परिसर के अंदर कुत्तों का प्रवेश सुरक्षा का उल्लंघन है, न कि प्रबंधन से संबंधित मुद्दा। इस नए एयरपोर्ट पर सुविधाओं और सिक्योरिटी फोर्स (एएसएफ), रेंजर्स और पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित सुरक्षा मुद्दों पर गंभीर सवाल उठाए जा चुके हैं। बता दें कि इससे पहले भी इस्लामाबाद के नए हवाई अड्डे  का प्रबंधन विभाग हवाई अड्डे पर असुविधाओं और कमजोरियों को स्वीकार कर इस पर चिंता प्रकट कर चुका है।  

Tanuja

Advertising