‘मोमो चैलेंज’ की इमेज बनाने वाले कलाकार ने खत्म की डरावनी डॉल

Tuesday, Mar 05, 2019 - 11:10 AM (IST)

टोक्यो: हाल ही में वायरल हुए ‘मोमो चैलेंज’ की इमेज बनाने वाले जापानी कलाकार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने बहुत पहले उस डरावनी डॉल को खत्म कर दिया था और इसका मकसद किसी को नुक्सान पहुंचाना नहीं था। टी.वी. कार्यक्रमों के लिए साज-सज्जा की सामग्री बनाने वाली टोक्यो की कंपनी लिंक फैक्टरी के प्रमुख किसुक एसो ने कहा कि मोमो चैलेंज के दौरान बड़ी-बड़ी आंखों वाली डॉल का चरित्र एक जापानी भूत उब्यूम पर आधारित है।

कहा जाता है कि उब्यूम ऐसी महिला थी जिसकी मृत्यु प्रसव के दौरान हो गई थी। सिलीकॉन पर आधारित कलाकृति का प्रदर्शन सबसे पहले 2016 में टोक्यो के गिंजा जिले में भूत थीम वाली प्रदर्शनी में हुआ था लेकिन उस वक्त इस पर ज्यादा ध्यान नहीं गया। उन्होंने कहा कि यह महज लोगों को डराने के लिए बनाया गया था लेकिन इसका मकसद लोगों को नुक्सान पहुंचाना नहीं था।

Tanuja

Advertising