पेरिस एयरपोर्ट पर पुलिस ने संदिग्ध युवक को मारी गोली, पूरा इलाका सील

Saturday, Mar 18, 2017 - 07:18 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में सैनिकों ने ओरली हवाईअड्डे पर आज एक संदिग्ध युवक को सैनिक से हथियार झपटने की कोशिश के बाद गोली मार दी। फ्रांस के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, इस घटना के बाद हवाईअड्डे को खाली करवा लिया गया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरी हेनरी बेनडेट ने बताया कि घटना के बाद हवाईअड्डे पर बम निरोधक दस्ते को भेज दिया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं मारे गए संदिग्ध युवक ने विस्फोटक बेल्ट तो नहीं पहना है। फ्रांस की पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के बाद हवाईअड्डे पर सुरक्षा अभियान जारी है।

गौरतलब है कि पिछले सप्‍ताह भी पेरिस के एक म्‍यूजियम में एक व्‍यक्ति ने वहां मौजूद सुरक्षागार्ड पर हमला किया था। इसके बाद उसको गोली मार दी गई थी। ऑरली एयरपोर्ट पेरिस का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। पुलिस ने इस घटना के मद्देनजर लोगों को इस पूरे इलाके से दूर रहने की हिदायत दी है। 

Advertising