US में भारतीय को 15 साल की सजा, भारत में आतंकी साजिश करने का दोषी करार

Wednesday, Mar 08, 2017 - 11:35 AM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका में एक भारतीय को 15 साल की सजा सुनाई गई है। बलविंदर सिंह (42) को 15 साल की सजा सुनाई गई है। खबर के मुताबिक उसे भारत में आतंकी साजिश करने का दोषी करार दिया गया है। बलविंदर खालिस्तान आतंकियों से भी जुड़ा था। वह एक भारतीय अफसर की हत्या में भी शामिल था।

बलविंदर को मंगलवार को यूएस के एक कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 180 महीने (15 साल) जेल में रहने की सजा सुनाई गई है। वहीं, अमेरिका के नेवादा शहर के अटॉर्नी डेनियल बोगडेन और एफबीआई के स्पेशल एजेंट एरॉन सी. राउज ने बताया कि बलविंदर ने एक अलग सिख राज्य बनाने की साजिश रची थी। 

कोर्ट डॉक्युमेंट के मुताबिक सितंबर से दिसंबर 2013 के बीच बलविंदर ने खालिस्तान मूवमेंट के लिए भारत में आतंकी साजिश में शामिल था। उसका मकसद एक अलग सिख राज्य बनवाना था।

Advertising