नफरत भरे Tweets लोगों को दिखाने के लिए शख्‍स ने उठाया ये कदम

Thursday, Aug 10, 2017 - 02:26 PM (IST)

बर्लिन: सोशल मीडिया एक एेसा मंच है जहां लोग अपने मन की बातों को शेयर कर सकते है। 


फेसबुक या ट्विटर की बात करें तो यहां पर लोग अपने मन की बात आसानी से शेयर कर सकते हैं लेकिन यहां भी नफरत फैलाने वाले लोगों की कमी नहीं हैं। लोगों का ध्यान इस और दिलाने के लिए जर्मनी के एक व्‍यंगकार शहाक शपीरा ने एक अनोखा रास्ता अपनाया है।

शहाक शपीरा का दावा है कि ट्विटर नफरत भरे ट्वीट्स को डिलीट करने में नाकाम रहा है और शपीरा ने ट्विटर के हैम्‍बर्ग स्थित कार्यालय के बाहर इन आपत्तिजनक ट्वीट्स को स्‍टैंसिल के जरिए छाप दिया।
 

Advertising