गुरुद्वारा में गुरबाणी के बीच पढ़ी नमाज, देखें वीडियो

Saturday, Aug 25, 2018 - 01:46 PM (IST)

इंटरनैशनल डैस्कः छोटी-छोटी बातों पर अक्सर लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं और समाज में तनाव पैदा कर देते हैं।  ऐसे लोगों सबक देने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश करने वाला यह वीडियो किसी गुरुद्वारे का है जिसमें दिख रहा है कि गुरुद्वारे में  गुरबाणी हो रही है। वहीं सामने एक मुस्लिम शख्स नमाज पढ़ रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोग कमेंट में कह रहे हैं कि जिनके दिलों में नफरत है, वे इस वीडियो को देखें। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मलेशिया का है।यहां के एक गुरुद्वारे में गुरुवाणी चल रही है।


लोग संगत में बैठकर  गुरबाणी का आनंद ले रहे हैं। वहीं सामने नीली टी-शर्ट पहने हुए एक शख्स नमाज अदा करते हुए दिख रहा है। इस वीडियो को SikhInside के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। करीब 24 घंटे में इस वीडियो को 456 लोग शेयर कर चुके हैं। वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि वह युवक चोरी-छुपे नहीं सबके सामने नमाज अदा कर रहा है।यह वीडियो संदेश दे रहा है कि धर्म के नाम पर बंटवारा या भेदभाव करना गलत है। 

Tanuja

Advertising