वेनेजुएला में जासूसी मामले में गिरफ्तार पूर्व प्रचारक 2 साल बाद लौटा अमेरिका

Sunday, May 27, 2018 - 02:23 PM (IST)

वाशिंगटनः जासूसी के आरोप में बिना सुनवाई के दो साल तक वेनेजुएला में रोक कर रखे गये अमेरिका का एक पूर्व प्रचारक और उनकी पत्नी आज स्वदेश लौट आए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी सीनेटरों ने व्हाइट हाउस में उनका स्वागत किया। जोशुआ हॉल्ट (26) और वेनेजुएला की उनकी पत्नी थमी ने ‘‘ बहुत , बहुत , बहुत मुश्किल भरे दो साल ’ के बाद अपनी रिहाई सुनश्चित करने और उनके जैसा ‘‘ एक सामान इंसान ’ की तरह जीवन व्यतीत करने में मदद करने पर ट्रंप और उनके प्रशासन को धन्यवाद दिया। 

हॉल्ट को जून 2016 में काराकास में जासूसी के आरोप में उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह वेनेजुएला मूल की अपनी पत्नी से शादी करने के लिए वहां गये हुये थे। हालांकि उनके खिलाफ कभी सुनवाई नहीं की गयी। ओवल रूम में ट्रंप और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हॉल्ट अपने माता - पिता , पत्नी , बेटी के साथ उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वह ‘ कृतज्ञता से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में वह बहुत अच्छी छुट्टी नहीं थी जैसा मैं चाहता था। लेकिन हम लोग साथ थे। इस अवसर पर उनके माता - पिता ने सरकार को धन्यवाद दिया। उनकी मां ने अपने बेटे को स्वदेश भेजने पर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो को भी धन्यवाद दिया।       
 

Isha

Advertising