नारियल पानी पीने वालों के लिए अलर्ट ! छोटी सी गलती से जा सकती जान

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 07:06 PM (IST)

International news: गर्मी में नारियल पानी पीना अक्सर सेहत के लिए वरदान माना जाता है। लेकिन डेनमार्क से आई इस खबर ने सबको चौंका दिया है। यहां एक युवक ने गलती से पुराना नारियल पानी पी लिया और महज  1 घंटे में उसकी जान चली गई। रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने बाजार से नारियल पानी खरीदकर कुछ दिनों तक ऐसे ही रखा था। न तो उसे फ्रीज में रखा गया और न ही उसकी ताजगी चेक की गई। 

 

बाद में जब उसने वही नारियल पानी पिया तो उसे   तेज पसीना,  उल्टियां, बेचैनी और बेहोशी शुरू हो गई।अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि दूषित नारियल पानी में पैदा हुए खतरनाक फंगस ने उसके दिमाग पर हमला कर दिया, जिससे ब्रेन डैमेज हुआ और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, फंगस युक्त नारियल पानी पीने से  सांस की दिक्कत, एलर्जी और ब्रेन डैमेज  जैसे गंभीर खतरे हो सकते हैं  इसलिए नारियल पानी पीते समय हमेशा ताजगी और साफ-सफाई का ध्यान रखें।

 

नारियल पानी पीते समय इन बातों का खास ध्यान रखें:

  •  हमेशा ताजा और साफ नारियल पानी पिएं। 
  •  गंध या रंग बदलने पर नारियल पानी फेंक दें। 
  •  पैक्ड नारियल पानी तुरंत फ्रिज में रखें। 
  •  पीने से पहले नारियल पानी को अच्छी तरह जांच लें। 
  •  जमे हुए या महकदार नारियल पानी से बचें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News