चावल के पैकेट में मिला मरा चूहा, सोशल मीडिया मना रहा चूहे की मौत का गम

Thursday, Oct 25, 2018 - 10:22 AM (IST)

इंटरनेशनल डैस्कः इन दिनों पैकेड फूड में से मरे हुए कीड़े या जीव निकलना आम बात हो गई है। जर्मनी के रिचर्ड नाम के शख्स ने ट्वीट करके बताया कि उसने जर्मनी की सुपरमार्केट चैन से एक पैकेट चावल खरीदा और इसे पकाया. चावल पकने के बाद उसे अनचाहे गिफ्ट के तौर पर मरा हुआ चूहा मिला।
 

रिचर्ड ने इसके बाद चावल की कंपनी को ट्वीट करके लिखा, “मेरा घर मरे हुए चूहे की बदबू से महक रहा है और मेरी पत्नी लगातार उल्टी कर रही है।” रिचर्ड की शिकायत पर कंपनी लिडल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह चूहा नहीं था, बल्कि चूहे के आकार का एक ढांचा था।


 

हालांकि जांच शुरू होने से पहले रिचर्ड का ट्वीट वायरल हो गया। ट्विटर यूजर्स ने उनके ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। ट्विटर यूजर्स इस बात से कम चिंतित नजर आए कि रिचर्ड के खाने में मरा हुआ चूहा मिला, बल्कि उनकी चिंता चूहे के लिए ज्यादा कि उसे दुर्भाग्यपूर्ण मौत मिली।

 

 

Tanuja

Advertising