खतरनाक झूला झूलते शख्स को अचानक हवा में दिखा iPhone, कैच का daring वीडियो वायरल

Tuesday, Sep 10, 2019 - 01:57 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः स्पेन के पोर्ट एवेंचर वर्ल्ड थीम पार्क में ऐसी घटना हुई जिसको देखकर लोगों के होश उड़ गए।पार्क में एक कपल रोलर कॉस्टर राइड कर रहा था. तभी शख्स को हवा में आईफोन (iPhone) उड़ता हुआ दिखा। झूला झूलते शख्स ने उचक कर मोबाइल को एक हाथ से पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कपल उस वक्त शंभला राइड कर रहे थे, जो पार्क की सबसे बड़ी और सबसे खतरनाक राइड है।

राइड के दौरान उन्होंने देखा कि आगे के शख्स की जेब से फोन निकलकर नीचे की तरफ गिर रहा था। शख्स ने ऊपर उठकर मोबाइल को एक हाथ से पकड़ लिया जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है। फोन को कैच करने वाले शख्स का नाम सैम्युअल कैम्फ है वो पार्क में घूमने आए थे। इस वीडियो को सैम्युअल ने ही रिकॉर्ड किया और यूट्यूब पर 4 सितंबर को अपलोड किया है ।जहां से कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

इस वीडियो को यूट्यूब पर 48 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। 19 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा कमेंट्स हो चुके हैं।एक यूजर ने लिखा- 'ये वाकई सबसे शानदार और खतरनाक वीडियो है। काश ये वीडियो थोड़ा और लंबा होता और हम सभी के रिएक्शन देख सकते। '

 

वहीं अन्य यूजर ने लिखा- 'आप ने वाकई बड़ा काम किया है। आपका कैच देखने के बाद फोन के मालिक के सांस में सांस आई होगी।' मीडिया से बातचीत करते हुए सैम्युअल ने कहा- 'उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि मैने फोन को कैच किया है। उन्होंने मुझे गले लगा लिया। फोन को वापिस अपने हाथ में देखकर वो काफी खुश थे।'
 

Tanuja

Advertising