सांप के साथ ली सेल्फी, खर्च हो गए 1 करोड़ रुपए

Wednesday, Sep 12, 2018 - 04:31 PM (IST)

लॉस एंजिलिसः इन दिनों  सेल्फी लेने के लिए यंगस्टर्स न जाने क्या-क्या कर जाते हैं। सेल्फी के चक्कर अब तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है। सेल्फी से संबंधित एक और खतरनाक मामला सामने आया है। अमरीका स्थित सेन डियोजो में 36 साल के एक युवक को सेल्फी लेना इतना महंगा पड़ गया कि उसके इलाज में 150,000 डॉलर खर्च यानी 1 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े।

दरअसल, कैलिफोर्निया के एलसिनॉयर में रहने वाले एलेक्स गोमेज नामक इस युवक ने सांप को आराम से अपने गले में पहन लिया, लेकिन जैसे ही उसने अपने मोबाइल से सेल्फी खींचनी चाही तो सांप ने काट लिया। इसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सांप के काटने से उसके हाथ का इन्फेक्शन इतना बढ़ गया कि अब इसे काटने की नौबत आ गई है। 
 

Tanuja

Advertising