किंग कोबरा को Potato Chips बनाकर की स्मगलिंग!

Saturday, Jul 29, 2017 - 05:18 PM (IST)

वॉशिंगटन: दुनिया में कई अजीबोगरीब मामले सामने आते हैं। हाल ही में अमरीका में एक ऐसे स्मगलिंग रैकेट का पर्दाफाश हुआ है जो किंग कोबरा को चिप्स के केन में बंदकर सप्लाई करता था।


इस मामले में रोडरिगो फ्रैंको(34)नामक शख्स को कोबरा की स्मगलिंग के लिए गिरफ्तार किया गया है। मीडिया खबर मुताबिक, कस्टम एजेंट ने जब एक पैकेट की तलाशी ली तो 3 जिंदा कोबरा उन्हें केन में मिले। खबर मुताबिक, इन कोबरा को भी ऐसे लोगों के घर पहुंचाना था जो इसे पालतू बनाकर रखते।


पुलिस ने ऐसे ही एक शख्स के घर पर जब छापा मारा तो उन्हें कई और जीव मिले जिन्हें प्रोटेक्टेड स्पेसीज की श्रेणी में रखा जा चुका है। इन जीवों को हॉन्ग कॉन्ग से मंगाया गया था। पूछताछ में शख्स ने यह भी बताया कि इससे पहले भी वह कई कोबरा की डिलिवरी कर चुका है। अगर शख्स को दोषी ठहराया जाता है तो उसे करीब 20 साल की सजा हो सकती है।
 

Advertising