ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर के आवास में आग लगाने के संदेह में एक व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 01:27 PM (IST)

London: ब्रिटेन की पुलिस ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के लंदन स्थित आवास में आग लगाने के संदेह में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। स्टार्मर इस घर में प्रधानमंत्री चुने जाने से पहले रहते थे। आरोपी (21) को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया। स्टार्मर के उत्तरी लंदन स्थित आवास में सोमवार की सुबह आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन उसका दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया। स्टार्मर वर्तमान में अपने इस आवास में नहीं रहते हैं। वह जुलाई में प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ‘डाउनिंग स्ट्रीट' में रहते हैं।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बयान जारी कर कहा, "सोमवार सुबह एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास के पास आग लगाने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जांच आतंकवाद निरोधक इकाई और विशेष अपराध शाखा द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है।" प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर तुरंत भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया था और इलाके को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया। संदिग्ध की पहचान और उसकी मानसिक स्थिति की जांच की जा रही है।
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इस घटना के समय अपने निवास में नहीं थे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि “घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है।”यह घटना ब्रिटेन की आंतरिक सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर रही है, विशेषकर तब जब देश में राजनीतिक अस्थिरता और वैश्विक तनाव बढ़ रहे हैं।