जब सोने के विमान से अॉस्ट्रेलिया पहुंचा ये शख्स देखने वाले रह गए हैरान

Saturday, Aug 13, 2016 - 01:28 PM (IST)

कैनबरा: दुनियाभर में कई अजीबोगरीब मामले देखने को मिलते हैं । एेसा ही एक मामला पर्थ के हवाई अड्डे पर तब देखने को मिला जब मलेशिया के सुल्तान इब्राहिम इस्माइल सोने के विमान से पर्थ के हवाई अड्डे पर उतरे तो लोग उन्हें देख हैरान रह गए। दुनियाभर में अपने शाही अंदाज के लिए जाने जाने वाले सुल्तान इब्राहिम अपनी पत्नी रजा जरिथ सोफिया के साथ आस्ट्रेलिया की यात्रा पर पहुंचे हैं। 


बता दें कि इब्राहिम आस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में वाटरफ्रंट के सामने 3 मंजिला एक शाही महल बनवा रहे हैं । इसके लिए उन्होंने पश्चिमी आस्ट्रेलिया की सरकार से 6.5 मिलियन डॉलर(43.44 करोड़ रुपए) में जमीन खरीदी थी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सुल्तान इब्राहिम ने बोइंग-737 विमान से पर्थ हवाई अड्डे पर लैंड किया । इस विमान की लागत पर सौ मिलियन डॉलर(668 करोड़ रुपए)बताई जा रही है जिसमें डाइनिंग रूम, शयन कक्ष, शॉवर की सुविधा और तीन रसोई घर जैसी सुविधाएं हैं।

Advertising