बम की सूचना मिलने के बाद मलेशियाई एयरलाइंस के विमान की ढाका हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग

Thursday, Dec 02, 2021 - 02:04 AM (IST)

ढाकाः मलेशियाई एयरलाइंस के एक विमान में बम होने की सूचना के बाद विमान को ढाका के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देश की मुख्य विमानन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘‘विमान के अंदर (तलाशी) अभियान चल रहा है, हम आपको विस्तृत जानकारी बाद में देंगे।'' 

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रात नौ बजकर 40 मिनट पर उतरा। सूत्रों ने कहा कि दमकलकर्मियों और वायुसेना सहित विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सदस्यों को पहले ही तैनात कर दिया गया है।

Pardeep

Advertising