मलेशिया ने MH370 की खोज पर ईनाम की पेशकश ली वापस

Tuesday, Jan 24, 2017 - 12:01 PM (IST)

पर्थः मलेशिया एयरलाइंस के विमान MH 370 की समुद्र में तलाश खत्म हो जाने के बाद सोमवार को मलेशियाई सरकार ने भी इस विमान की खोज पर की गई ईनाम की पेशकश को वापस ले लिया है। गौरतलब है कि हिंद महासागर में 8 मार्च 2014 को कुआलांलमपुर से बीजिंग जा रहा यह विमान उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही राडार से गायब हो गया था। जिसके बाद 3 साल तक पानी के भीतर खोज इस विमान में खोज की गई।

दुर्घटना के वक्त इस विमान में कुल 239 लोग सवार थे। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (ए.बी.सी.) की खबर के मुताबिक मलेशियाई परिवहन मंत्री का कहना है कि ईनाम  की पेशकश सरकारी प्रस्ताव नहीं था, बल्कि देश के उप परिवहन मंत्री अब्दुल अजीज द्वारा लिया गया एक व्यक्तिगत निर्णय था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई परिवहन मंत्री डैरेन चेस्टर ने इस असाधारण खोज के प्रयास खोजी दल का धन्यवाद किया।
 

Advertising