मलेशियाः नौका डूबने के 50 घंटे बाद बचाए दो नाविक

Saturday, Mar 24, 2018 - 05:47 PM (IST)

मलेशियाः मलेशिया के दक्षिणी समुद्रतट के पास रेत निकालने वाली नौका( सैंड ड्रैजर) के डूबने के 50 घंटे से अधिक समय बाद दो चीनी नाविकों को बचाया गया है। अधिकारी ने बताया कि तीन अन्य शव बरामद किए जाने के बावजूद नौ अन्य लोग लापता हैं।

तटरक्षक आधिकारिक सनीफा यूसुफ ने बताया कि गोताखोरों को शुक्रवार को नौका के इंजन कक्ष में दो नाविक मिले। बुधवार को हुए हादसे के बाद वे एयर बबल में फंस गए थे, जिस कारण जीवित बच गए।  यूसुफ ने कहा कि बचावर्किमयों को शनिवार को नौका के पास एक शव बहता मिला और एक महिला के शव सहित दो शव नौका के अंदर बरामद हुए।  उन्होंने कहा कि इनके साथ ही मृतकों की संख्या अब चार हो गई है और नौ अन्य लोग अब भी लापता हैं। यूसुफ ने कहा कि बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है।        
 

Punjab Kesari

Advertising