प्लास्टिक कचरा विदेशों को वापस भेजेगा मलेशिया

Tuesday, May 28, 2019 - 01:51 PM (IST)

पोर्ट क्लांगः संपन्न देशों का ‘‘डम्पिंग ग्राउंड'' बनने से बचने के लिए मलेशिया करीब 3000 मेट्रिक टन प्लास्टिक अपशिष्ट (कचरा) अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया सहित दूसरे देशों को वापस भेजेगा। जो प्लास्टिक अपशिष्ट मलेशिया की ओर से दूसरे देशों को लौटाया जाएगा उसका पुनर्चक्रण नहीं किया जा सकेगा।

पर्यावरण मंत्री येओ बी यिन ने बताया कि संदूषित कचरे से भरे 60 बक्से तस्करी कर मलेशिया के अवैध संसाधन संयंत्रों में लाए गए। उन्होंने मंगलवार को बताया कि दो सप्ताह में 10 बक्सों को पोत के जरिए वापस भेजा जाएगा।

येओ बी यिन ने संवाददाताओं को क्वालालंपुर के बाहर एक बंदरगाह में रखा अपशिष्ट भी दिखाया। इस अपशिष्ट में ब्रिटेन से आए केबल, ऑस्ट्रेलिया से आए दूध के संदूषित डिब्बे, बांग्लादेश से आए कॉम्पैक्ट डिस्क आदि थे। साथ ही इनमें अमेरिका, कनाडा, जापान, सऊदी अरब और चीन से आया इलेक्ट्रॉनिक एवं घरेलू अपशिष्ट भी था।

Tanuja

Advertising