प्रतिबंध के बावजूद 50 उत्तर कोरियाई लोगों को वापस भेजेगा मलेशिया

Tuesday, Mar 14, 2017 - 05:29 PM (IST)

 कुआलालंपुर: मलेशिया के उपप्रधानमंत्री ने आज कहा कि उनका देश प्रतिबंध के बावजूद 50 उत्तर कोरियाई लोगों को वापस भेजेगा जो अपनी वीजा अवधि से अधिक समय से देश में रह रहे हैं ।  उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की पिछले महीने मलेशिया में वीएक्स नर्व एजेंट के जरिए की गई हत्या के बाद दोनों देशों के बीच गतिरोध उत्पन्न हो गया था ।

 उन्होंने एक-दूसरे के राजदूतों को निकाल दिया था तथा एक- दूसरे के नागरिकों के देश छोडऩे पर रोक लगा दी थी ।  लेकिन आज मलेशियाई उपप्रधानमंत्री अहमद जाहिद हामिदी ने संवाददाताओं से कहा कि बोर्नियो द्वीप के सरावक राज्य में कोयला खदानों में काम कर रहे 50 उत्तर कोरियाई लोगों को प्रतिबंध के बावजूद मलेशिया से वापस भेजा जाएगा ।  हामिदी ने कहा, ‘‘हम सरावक राज्य में काम कर रहे उत्तर कोरियाई लोगों को वापस भेजेंगे जो वीजा अवधि से अधिक समय से रह रहे हैं ।’’

Advertising