मलेशिया, सिंगापुर की यात्रा संपन्न कर भारत रवाना हुए मोदी

Tuesday, Nov 24, 2015 - 10:31 PM (IST)

सिंगापुर: मलेशिया और सिंगापुर की चार दिवसीय यात्रा संपन्न करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वदेश रवाना हो गए। दोनों देशों की यात्रा के दौरान व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने और भारत में निवेश आकर्षित करने के लिए कई समझौतों पर दस्तखत किए गए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा,‘‘रणनीतिक साझेदारियों से लेकर निवेश एवं भारतीय समुदाय तक एक और व्यस्त यात्रा संपन्न हुई। प्रधानमंत्री दिल्ली प्रस्थान करने के लिए विमान में सवार हुए।’’ मलेशिया में मोदी ने प्रधानमंत्री नजीब रजाक, चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे सहित कई अन्य विश्व नेताओं से वार्ता के अलावा आसियान-भारत शिखर सम्मेलन एवं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को भी संबोधित किया।  

 
सिंगापुर यात्रा के दौरान मोदी ने वहां के प्रधानमंत्री ली ह्सियेन लूंग, राष्ट्रपति टोनी टेन केंग याम और एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मुलाकात की और दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए। सिंगापुर की यात्रा संपन्न करने से पहले मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया।   
Advertising