मलेशिया किंग ने महातिर को दिखाया बाहर का रास्ता, यासीन को बनाया नया प्रधानमंत्री

Saturday, Feb 29, 2020 - 02:50 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मलेशिया के राजा ने महातिर की सत्ता वापसी की कोशिशों पर पानी फेरते हुए नए प्रधानमंत्री के तौर पर मुहइद्दीन यासीन को नियुक्त कर दिया है। इससे पहले महातिर नेता महातिर मोहम्मद ने शनिवार को इशारा किया कि वह पूर्व सत्तारूढ गठबंधन के साथ मिलेंगे जिसका नेतृत्व उन्होंने प्रतिद्वंद्वी अनवर इब्राहिम के साथ किया था।

महातिर ने अपनी सरकार गिराने की नाकाम कोशिश के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। महातिर ने कहा कि उन्होंने अनवर के अलायंस ऑफ होप के नेताओं के साथ शनिवार को मुलाकात की और अब उन्हें विश्वास है कि प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में आने के लिए उनके पास पर्याप्त संख्या है। बहरहाल, महातिर ने अपने बयान में यह स्पष्ट नहीं किया कि वह पूर्व गठबंधन को फिर से बहाल कर रहे हैं जिसने 2018 के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी।

Tanuja

Advertising