कंगाल पाकिस्तान को दोस्त मलेशिया ने दिया झटका, बकाया न चुकाने पर जब्त किया विमान

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 10:48 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बेहद खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे पाकिस्तान को उसके दोस्त मलेशिया ने बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान के इस्लामिक दोस्त कहे जाने वाले मलेशिया ने विमान का बकाया भुगतान न करने पर एक बार फिर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के बोइंग 777 यात्री जेट को जब्त कर लिया है। दोनों देशों की बेहद गहरी दोस्ती होने के बावजूद मलेशिया आए दिन पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा जड़ देता है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक यह दूसरी बार है कि मलेशिया ने PIA के इस विमान को सीज किया है। बताया जा रहा है कि मलेशिया ने पाकिस्तान द्वारा 4 मिलियन डॉलर की बकाया राशि का भुगतान न करने करने की वजह से इस विमान को सीज किया है। बताया गया है कि मलेशिया ने पाकिस्तान के विमान को कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त किया है।  ये जब्ती का फैसला बकाया भुगतान को लेकर एक स्थानीय अदालत से आदेश मिलने के बाद लिया गया है।

 

इससे पहले मलेशिया ने PIA के विमान को साल 2021 में कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर बकाया न चुकाने पर जब्त कर लिया था। बाद में बकाये के भुगतान के राजनयिक आश्वासन पर विमान को छोड़ा गया था। जब्त पीआईए विमान को 27 जनवरी को 173 यात्रियों और क्रू मेंबर्स के साथ पाकिस्तान वापस लाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News