इंडोनेशिया का छाप दिया गलत झंडा, मांगी माफी

Sunday, Aug 20, 2017 - 06:20 PM (IST)

क्वालालंपुर/जकार्ता: मलेशिया ने दक्षिण पूर्वी एशियाई खेल के उद्घाटन समारोह के दौरान स्मारिका गाइडबुक में इंडोनेशिया का झंडा गलत ढंग से छापने के लिए माफी मांगी है।  

मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में कल उद्घाटन समारोह के दौरान इस ओर सबका ध्यान गया,जिसके बाद इंडोनेशिया में इसको लेकर आलोचना होने लगी और सोशल मीडिया पर‘शेमऑनयूमलेशिया’हैश टैग से ट्रेंड करने लगा। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने पत्रकारों को बताया कि यह घटना देश के राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ा हुआ है और इस मामले में माफी की मांग की गई है।

इंडोनेशिया के युवा एवं खेल मंत्री इमाम नाहरावी ने भी घटना पर ट्वीट करके दुख जताया और कहा कि यह काफी अच्छा उदघाटन समारोह था लेकिन इस भयंकर गलती की वजह से सबकुछ खराब हो गया। मलेशिया के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री ने ट्वीट करके घटना के लिए माफी मांगी है और इसके पीछे किसी भी प्रकार की दुर्भावना से इंकार किया है।  

Advertising