विमान में हंगामा,  करवानी पड़ी एमरजैंसी लैंडिंग

Thursday, Jun 01, 2017 - 11:34 AM (IST)

क्वालालंपुर/मेलबर्नः ऑस्टेलिया के मेलबर्न से मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर जा रहे मलेशिया एयरलाइन के एक विमान में हंगामा खड़ा हो गया जब एक यात्री के जबरन विमान के कॉकपिट मे घुसने की कोशिश करने के कारण उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान को वापस मेलबर्न हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कल विमान एमएच-128 में कुछ यात्रियों और विमानकर्मियों ने विमान के नीचे उतरने तक एक व्यक्ति को विमान के सीट बैल्ट से बांध कर सीट पर बैठाया हुआ था। मलेशिया एयरलाइन ने बाद में बताया कि विमान की सुरक्षित लैडिंग हो गई और उस व्यक्ति को हवाईअड्डे के सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में ले लिया है ।

पुलिस ने बताया कि यह मामला आतंकवाद से जुड़ा हुआ नहीं है और वह संभवत:  आस्ट्रेलियाई नागरिक है और उसे हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया फेडरल पुलिस के एक अधिकारी माइकल गोडे ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि यह आतंकवाद से एक अलग मामला है और अभी तक जांच के पता चला है कि व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है। विमान में सवार एक यात्री आरिफ चौधरी ने  बताया कि उड़ान भरने के 30  मिनट बाद एक व्यक्ति ने चालक दल की महिलाकर्मी पर हमला कर दिया और उसने लोगों से मदद मांगी। उसने बताया कि कुछ यात्री और चालक दल के सदस्यों ने व्यक्ति को पकड़ा और उसे विमान की सीट पर बैठा कर सीट बैल्ट से उसके हाथ बांध दिए। 

  
 

Advertising