मलाला यूसुफजई का हमलावर कराची में मारा गया

Monday, Sep 04, 2017 - 10:26 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान में कराची पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि उसने तहरीक-ए-तालिबान के आतंकवादियों से मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई पर हमला करने वाला भी शामिल है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मलिर राव अनवर ने दावा किया कि आतंकवादी खुर्शीद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टी.टी.पी.) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला का चचेरा भाई है और मलाला और पाकिस्तानी सेना पर हमले में यह शामिल रहा था। उन्होंने बताया कि खुर्शीद कराची के कैदाबाद पुलिस स्टेशन पर बम हमले का भी आरोपी है। 

अनवर ने कहा कि मारे गए आतंकवादी टी.टी.पी. के सदस्य थे और आतंकवादियों से मुठभेड़ क्वेटा नगर के निकट सदफ सोसायटी में हुई थी। वहीं मलाला यूसुफजई ने शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित आंग सांग सू की से म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ ‘‘शर्मनाक’’ हिंसा की निंदा करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस ङ्क्षहसा की उनके (सू की) द्वारा ङ्क्षनदा किए जाने का ‘‘विश्व इंतजार कर रहा है।’’

Advertising