इटली में बड़ा सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरते ही बस में लगी आग, 21 लोगों मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 08:32 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इटली के वेनिस में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक बस अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई। इस घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे। वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 
PunjabKesari
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस मीथेन गैस से चलती थी, ऐसे में गिरते ही उसमें आग लग गई। इस वजह से कई लोग जिंदा जल गए। घटना के कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। 
PunjabKesari
घटना पर दुख व्यक्त करते हुए वहां के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने फेसबुक पर लिखा कि आज शाम हमारे समुदाय में एक त्रासदी हुई है। उन्होंने दुर्घटना स्थल को 'एक सर्वनाशकारी दृश्य' बताया। वहीं वेनिस क्षेत्र के गवर्नर लुका जिया ने बताया कि कम से कम 21 लोगों की जान गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शवों को निकालने और उनकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं। मृतकों और घायलों में केवल इटालियंस ही नहीं, बल्कि कई देशों के लोग शामिल हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News