भूकंप के तेज झटकों से हिला अल-सल्‍वाडोर, निकारागुआ

Friday, Nov 25, 2016 - 10:46 AM (IST)

सैन सल्‍वाडोर:निकारागुआ के कैरेबियाई तट पर शक्तिशाली हरीकेन के टकराने के एक घंटे बाद प्रशांत महासागर में 7.0 तीव्रता से आए भूकंप के झटकों से अल-सल्‍वाडोर और निकारागुआ हिल गया।

भूकंप के झटके निकारागुआ की राजधानी मानागुआ और सुदूर कोस्‍टा रिका की राजधानी सैन जोस तक में महसूस किए गए।यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक अल-सल्‍वाडोर के तट से तकरीबन 120 किमी दूर सागर में 33 किमी गहराई में इसका केंद्र था।सल्‍वाडोर प्रशासन ने पहले सुनामी का अलर्ट जारी किया था लेकिन विध्‍वंसक लहरें नहीं उठने के बाद इसे वापस ले लिया गया।जान-माल के नुकसान की कोई तात्‍कालिक खबर नहीं है।

Advertising